Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

क्या बदले की भेंट चढ़ गई 7 बीघे में लगी टमाटर की फसल ?

रोहतास : सासाराम के धनकाढ़ा प्रखंड में बदला लेने का अनोखा मामला सामने आया है. कुछ लोगों पर जहरीला पदार्थ छिड़क कर करीब सात बीघा में लगी टमाटर की फ़सल को नष्ट करने का आरोप लगा है. हालांकि किसी ने किसी को ऐसा करते देखा नहीं है लेकिन पीड़ित किसानों को अंदेशा है कि बदले की भावना से ये काम किया गया है. किसानों का कहना है कि छठ पूजा के दौरान गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हुआ था और उसी विवाद का बदला लेने के लिए ये काम किया गया है. उनका कहना है कि फसल को नष्ट करने के लिए जहरीले पाउडर का छिड़काव किया गया है. टमाटर के खेत के आसपास लगी दूसरी फसलों को भी नुकसान पहुंचाया गया है.

sasaram 22 22Scope News

फसल बर्बाद होने से धनजी राम सहित आधा दर्जन किसान इससे बुरी तरह प्रभावित हुए है. उनका कहना है कि उन्हें करीब 26 लाख का नुकसान हुआ है. पीड़ित किसानों का कहना है कि सात बीघे टमाटर के फ़सल के नुकसान होने से किसानों की आर्थिक स्थिति ख़राब हो गई है और वो लाखों रूपये के कर्ज तले दब गए है. इस मामले में मुफस्सिल थाना सासाराम में 3 दिसम्बर को शिकायत की गई, लेकिन पुलिस की ओर से अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

रिपोर्ट : दयानंद तिवारी

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe