Ukraine Russia War : यूक्रेन के कई बड़े शहर तबाह, पड़ोसी देशों में शरण ले रहे लोग- रूस यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का आज 38वां दिन है. इन 38 दिनों में रूस ने यूक्रेन के कई बड़े शहरों को तबाह कर दिया है. ज्यादा से ज्यादा लोग अपना देश छोड़ पड़ोसी देशों में पलायन कर रहे हैं. इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी रक्षा विभाग यूक्रेन को सुरक्षा सहायता में अतिरिक्त 300 मिलियन डॉलर प्रदान करेगा, जिसमें लेजर-निर्देशित रॉकेट सिस्टम, ड्रोन और वाणिज्यिक उपग्रह इमेजरी सेवाएं शामिल हैं.
Highlights
बता दें कि दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध के दौरान अमेरिका लगातार यूक्रेन की मदद कर रहा है. रूस के आक्रामक रवैये को देखते हुए अमेरिका ने कई प्रतिबंध भी लगाए हैं. इससे पहले बाइडेन सरकार ने पिछले हफ्ते यूक्रेन को 35 करोड़ डॉलर के सैन्य उपकरणों को अधिकृत किया था जो अमेरिकी इतिहास में इस तरह का सबसे बड़ा पैकेज है.
काफी सहमे और डरे हुए हैं लोग
इसके अलावा पोलैंड की सीमा पर यूक्रेनी शरणार्थियों को लेकर चिंता जताते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा था कि वाशिंगटन मानवीय संकट को दूर करने पूरी तरह से तैयार है. रूसी सैनिकों की ओर से यूक्रेन में लगातार जारी हमलों की वजह से लोग काफी सहमे और डरे हुए हैं. यूक्रेन से भारी संख्या में लोगों का पलायन हो रहा है. पड़ोसी देशों में लोग शरण ले रहे हैं.
Russia Ukraine War : मौत का मंजर देख यूक्रेन से लौटी निधि, आज भी डराती है यादें