Union Budget 2022 : बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति से की मुलाकात

नई दिल्ली : बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. राष्ट्रपति से मिलकर वित्त मंत्री ने बजट की प्रति उन्हें सौंप दी है. इसके बाद वो संसद भवन के लिए रवाना हो गई. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 बजे संसद के पटल पर बजट पेश करेंगी. इस मौके पर उनके साथ वित्त राज्य मंत्री भागवत किशनराव कराड, पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे.

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आज 2022-23 का आम बजट पेश करेंगी. कोरोना काल में दूसरी बार और लगातार चौथी बार निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. कोरोना महामारी के इस संकट के बीच पेश किए जाने वाले बजट में सरकार की क्या प्राथमिकताएं होंगी और नौकरी-पेशा व आमलोगों के लिये इसमें क्या होगा, इस पर सभी की निगाहें होंगी.

बजट आम होता है, इसे खास लोगों का बजट ना बनाएं – मनोज झा

बजट से पहले राजद नेता मनोज झा ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. वह बोले कि ये आंकड़ों को ही स्वीकार नहीं करते. अर्थव्यवस्था लहू-लूहान है. बजट आम होता है, इसको खास लोगों का बजट ना बनाएं. बोरोजगारी पूरे देश में मुंह फाड़े खाड़ी है और युवाओं में हाहाकार है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये चुनावी बजट भी बनाने के काबिल नहीं है. ये सिर्फ नंबर्स बताते हैं और नंबर गेम करते हैं. नंबर गेम में नहीं उलझना चाहिए.

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 29 महिलाओं को किया सम्मानित

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − ten =