कटिहार-मध्याह्न भोजन का खाली बोरा माथे पर लेकर बिक्री करने का वीडियो सामने आने के बाद कटिहार,शिक्षा विभाग ने शिक्षक तमीजउद्दीन को निलंबित तो कर दिया है। लेकिन अब निलंबन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वाह्न के बाद शिक्षकों ने कटिहार, समाहरणालय के समक्ष बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और निलंबन की प्रति को जलाकर अपना विरोध जताया। शिक्षकों ने कहा कि विभाग पहले बोड़ा बेचने को कहती है और जब कोई शिक्षक बोड़ा बेचता है तो उसे सस्पेंड कर दिया जाता है। यह कहां का न्याय है, शिक्षक अब क्या करें। शिक्षकों ने मोहम्मद तमीजउद्दीन का निलंबन वापस नहीं लिए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
Saturday, October 4, 2025
शिक्षक का निलंबन वापस लेने की चेतावनी
Loading Live TV...