Monday, September 29, 2025

Related Posts

जल सहियाओं ने विधायक इरफान अंसारी को सौंपा मांग पत्र

जामताड़ा: जल सहियाओं ने जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी से मिल कर दस माह का प्रोत्साहन राशि और अन्य मांगों को लेकर पाँच सूत्री माँग पत्र सौंपा है। जल सहियाओं की मुख्य मांग 10 माह का बकाया प्रोत्साहन राशि का भुगतान, प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी कर 18 हजार करने, समय पर प्रोत्साहन राशि का भुगतान सुनिश्चित करना और ग्राम जल स्वच्छता समिति में ठेका प्रथा को समाप्त करवाने की है। जल सहियायों ने विधायक से इन मांगों को विधान सभा में उठाने का आग्रह किया है। जल सहियायों ने मांग पूरी नहीं होने पर विधायक आवास के समक्ष धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

Irfaan Ansari fianl 02 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates
जल सहियाओं ने विधायक इरफान अंसारी को सौंपा मांग पत्र 2 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

मौके पर विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि जल सहिया की सभी मांगें पुरानी और जायज है। हेमंत सरकार के गठन में जल सहियाओं को अहम योगदान रहा है। हमारा प्रयास होगा कि इनकी मांगे पूरी हो, प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी हो।

मौके पर इरफान अंसारी भाजपा पर तंज कसने से भी नहीं चुके और कहा कि भाजपा अपने हर कार्यक्रम से भीड़ लगाने के लिए जल सहिया का इस्तेमाल करती थी, लेकिन कभी इनकी मांगों पर विचार भी नहीं किया।

रिपोर्टः-निशिकान्त मिस्त्री

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe