झारखंड में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, इन इलाकों में भारी बारिश के आसार

कहीं-कहीं हो सकती है ओलावृष्टि, मौसम केंद्र ने जारी किया अलर्ट

रांची : राजस्थान में बन रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर गुरुवार से झारखंड में दिख सकता है. मौसम केंद्र के अनुसार, गुरुवार की देर रात कई स्थानों पर बादल छाये रहेंगे. कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है. चार फरवरी को पूरे राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्से (संताल परगना) में बारिश हो सकती है.

राज्य के उत्तर व मध्य भाग में कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है. इससे फसलों को नुकसान हो सकता है. इसे लेकर मौसम केंद्र ने अलर्ट भी जारी किया हे. पांच फरवरी को राज्य के उत्तर-पूर्वी तथा निकटवर्ती मध्य भाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. छह फरवरी से मौसम शुष्क रहेगा. सुबह में कोहरा या धुंध रहेगा. इसके बाद आसमान साफ हो जायेगा.

6 जनवरी से मौसम होगा साफ

राजधानी का न्यूनतम तापमान गुरुवार को 14 डिग्री सेसि व अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेसि रह सकता है. चार फरवरी को न्यूनतम तापमान 11 व अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेसि हो सकता है. मौसम के बदलाव से बुजुर्गों व बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. तापमान को देखें तो डालटनगंज में सबसे अधिक तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि सबसे कम तापमान गढ़वा में 08.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं रांची में न्यूनतम तापमान 10.2, जमशेदपुर में 11.6 डालटेनगंज 9.9 बोकारो 8.6 चाईबासा में 11.0 देवघर में 9 .8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो रांची में 25.7 जमशेदपुर में 27.5 डालटनगंज में 28.4 बोकारो में 25.5 चाईबासा में 28.4 और देवघर में 25.5 रिकॉर्ड किया गया है.

झारखंड में अगले 24 घंटे में लू की संभावना, इन राज्यों में तेज आंधी और बारिश के आसार

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + thirteen =