अजय मारु ने यूक्रेन से लौटे छात्रों को वापस लाने पर सरकार से क्या कहा!
पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारु ने कहा कि भारत सरकार यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे छात्र- छात्राओं को स्वदेश सुरक्षित वापस लाने की दिशा में हरसंभव प्रयास कर रही है.
Highlights
बीजेपी द्वारा छात्रों और केंद्रीय सेल से समन्वय के लिय गठित प्रदेश सेल के प्रभारी और पूर्व सांसद अजय मारु हैं.
उन्होंने राज्य सरकार से यूक्रेन से लौटे छात्रों की जानकारी देने को कहा.
श्री मारु ने बताया कि झारखंड के 162 छात्र यूक्रेन में पढ़ाई करते हैं जिनसे भाजपा द्वारा गठित सहायता सेल के पदाधिकारियों की लगातार बातें हो रही है. अन्होंने बताया कि अब तक झारखंड के 90 छात्र छात्राएं सुरक्षित तरीके से भारत लौट चुके है. जिसमें कई बच्चे अपने घर तक पहुंच चुके हैं.
परिजनों ने किया लौटे छात्रों का स्वागत
पूर्व सांसद ने कहा कि झारखंड भाजपा के पदाधिकारी ,जिलाध्यक्ष गण अपने अपने जिलों में वापस आने वाले छात्रों का स्वागत उनके माता पिता कर रहे हैं.
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने रांची में दो छात्रों से उनके आवास पर मुलाकात कर उनका स्वागत किया और कुशलक्षेम जाना. श्री मारू ने कहा कि बाकी बचे छात्र भी जल्द अपने घर वापस लौटेंगे इस दिशा में भारत सरकार लगातार प्रयास कर रही है.
मीडिया में लौटे छात्रों के संबंध में प्रकाशित खबरों के हवाले मारू ने बताया कि राज्य सरकार जनता को अद्यतन सूचना पहुंचाने का प्रयास करें.
यूक्रेन से झारखंड के 90 छात्र भारत लौट चुके हैं. राज्य सरकार अद्यतन सूचना जनता को दे.
1932 का खतियान के पक्ष में उतरे सुदेश महतो, कहा भाषा-संस्कृति का संरक्षण बेहद जरुरी