Highlights
10 लाख की 165 सखुआ बोटा जब्त
सिमडेगा : सिमडेगा के जंगलों में इन दिनों पुष्पाराज जोरों से चल रहा है. जलडेगा वन क्षेत्र ग्राम के बिंझियापानी से लगभग दस लाख अनुमानित मूल्य का 165 सखुआ लकडी का बोटा जब्त किया गया है. जलडेगा क्षेत्र के ग्राम बिंझियापानी, लतापानी, सावनाजरा के जंगलों में लकडी माफियाओं के द्वारा बड़ी मात्रा में जंगलों की कटाई का वन प्रमंडल पदाधिकारी सिमडेगा को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आलोक में वन क्षेत्र पदाधिकारी राजेश्वर पासवान के नेतृत्व में टीम गठित कर उक्त जंगलों में छापामारी अभियान चलाया और बिंझिपानी जंगल में बड़ी मात्रा में एकत्रित सखुआ का 165 बोटा मिला.
वन क्षेत्र पदाधिकारी राजेश्वर पासवान ने बताया कि लकडी माफिया द्वारा अपने गंतव्य जगह तक पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न जगहों से माल को एकत्रित किया गया था. बताया गया कि छापेमारी के क्रम में जंगल के विभिन्न जगहों पर काफी संख्या काटे गए पेड़ों के ठूंठ मिले हैं.
वन क्षेत्र पदाधिकारी ने कहा कि 8 ट्रैक्टर, एक डमफर में जेसीबी और मजदूरों के मदद से सभी बोटा को लोड कर जब्त कर लिया गया है. छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा, अज्ञात मामला दर्ज करते हुए मामले पर अनुसंधान की जा रही है, जल्द सभी लकड़ी माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गठित छापेमारी अभियान टीम में वनक्षेत्र पदाधिकारी राजेश्वर पासवान, वन परिसर पदाधिकारी राजेन्द्र सिंह, अनुज मिंज, मनोज कश्यप, जयंत केरकेट्टा, प्रदीप कुल्लू, सत्येन्द्र बडाईक, नितिश कुमार, हेमन्त कुमार शामिल थे.
रिपोर्ट: विकास