Ranchi- 23 नंवबर को जेपीएससी कार्यालय का घेराव करने जा रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्च का मामले में मानवाधिकार आयोग से शिकायत की गई है. अभ्यर्थियों ने मानवाधिकार आयोग से मिलकर न्याय की गुहार लगाई गई है.
यहां बता दें कि सातवीं जेपीएससी का रिजल्ट जारी होते ही अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत की जा रही है. अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम को रद्द करने की मांग को लेकर आन्दोलनरत हैं. इसी क्रम में अभ्यर्थियों की ओर से जेपीएससी कार्यालय का घेराव करने का कार्यक्रम बनाया गया था. लेकिन पुलिस ने अभ्यर्थियों को आयोग कार्यालय जाने नहीं दिया और अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया. इसके बाद विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से इस मामले में जांच की मांग और अभ्यर्थियों के साथ न्याय की मांग की जाने लगी. अब इस मामले में मानवाधिकार आयोग से शिकायत की गई है.