पटना: राजधानी पटना में TRE 4 परीक्षा से पहले STET परीक्षा कराए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया है। पुलिस की लाठीचार्ज में कई छात्र जख्मी हुए हैं। दरअसल प्रदर्शनकारी छात्र TRE 4 परीक्षा की घोषणा के बाद से STET परीक्षा की मांग कर रहे हैं। उनकी मांग है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने TRE 4 परीक्षा की घोषणा कर दी लेकिन अगर STET परीक्षा नहीं ली जाती है तो हजारों छात्र एक मौका गंवा देंगे।
इसी मांग को लेकर छात्र आज गांधी मैदान से प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए आगे बढ़े थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन जब छात्र रुकने का नाम नहीं ले रहे थे तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर प्रदर्शनकारियों को अलग किया।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश ने TRE 4 परीक्षा यथाशीघ्र करवाने की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद से अब अभ्यर्थी STET परीक्षा करवाने की मांग कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि TRE परीक्षा से पहले STET परीक्षा लेकर उसका परिणाम भी घोषित की जाए ताकि छात्रों को एक मौका मिल सके।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- RJD का चरित्र हो रहा प्रमाणित, गुरु प्रकाश ने कहा भाई वीरेंद्र की बातें पड़ेंगी भारी…
पटना से प्रेम कश्यप की रिपोर्ट