Thursday, October 23, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Hazaribagh: अफीम तस्करी पर पुलिस का एक्शन, 2.7 किलो अफीम के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

Hazaribagh: हजारीबाग पुलिस को नशे के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के पेलावल ओपी क्षेत्र अंतर्गत छड़वा डैम के पास गुरुवार की सुबह पुलिस ने अवैध अफीम की बिक्री करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के पास से 2.7 किलो अफीम बरामद की गई है, जिसकी बाजार में कीमत झारखंड में 10 लाख रुपये बताई जा रही है।Hazaribagh: अफीम तस्करी पर पुलिस का एक्शन पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर अफीम की खेप लेकर इलाके में सक्रिय हैं और बड़ी डील करने वाले हैं। सूचना के आधार...

Gumla: एंबुलेंस के अभाव में गई घायल की जान, चैनपुर सीएचसी में फिर लापरवाही, स्वास्थ्य विभाग पर उठे सवाल

Gumla: चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार वजह, एंबुलेंस की अनुपलब्धता से हुई एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत है। घटना जारी थाना क्षेत्र के रौशनपुर की है, जहां 55 वर्षीय अलबन तिर्की, पिता स्व. जोसेफ तिर्की को एक कथित रूप से विक्षिप्त व्यक्ति प्रदीप खलखो ने कोड़ी से सिर पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, और पुलिस ने घायल को तुरंत चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे गुमला रेफर कर दिया, लेकिन एंबुलेंस न मिलने से...

गयाजी में 10 विधानसभा सीटों पर 127 नामांकन वैध, जिलाधिकारी ने जारी की प्रत्याशियों की सूची

गयाजी : गयाजी जिले में बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के लिए राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने गुरुवार को 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी की। कुल 127 नामांकन वैध पाए गए हैं। इस सूची में सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के साथ निर्दलीय उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि गया टाउन (24), टेकारी (12), बेलागंज (14), वजीरगंज (12), अतरी (12), इमामगंज (7), शेरघाटी (14), बोधगया (10), गुरुआ (13) और बाराचट्टी से 11 प्रत्याशी मैदान में हैं।नामांकन...

Law and Order सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, सीएम ने कहा ‘लॉ एंड ऑर्डर के लिए…’

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

Law and Order

मुख्यमंत्री ने गृह विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश। विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही न हो। पुलिसकर्मियों की बहाली तेजी से की जाय। पुलिस भर्ती में महिलाओं के लिए निर्धारित 35 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर रिक्तियों को जल्द पूर्ण करें। कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका है जल्द-से-जल्द बचे हुए पदों पर पुलिस की बहाली होने से कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने में और सहूलियत होगी।

कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये पुलिस और प्रशासन मुस्तैदी से कार्य करें तथा अपराध नियंत्रण हेतु पूरी सख्ती से कार्रवाई करें। गश्ती व्यवस्था को और सुदृढ़ करें, इसकी निरंतर निगरानी करते रहें। रात्रि एवं पैदल गश्ती को और प्रभावी बनाने के लिये वरीय पदाधिकारी क्षेत्र में जाकर रात्रि में स्वयं औचक निरीक्षण करें। भूमि विवाद के निपटारे हेतु पूरी तरह सतर्क रहें।

लैंड सर्वे एंड सेटलमेंट का काम तेजी से हो ताकि भूमि विवाद को लेकर होनेवाले अपराध में कमी आये। अपराध अनुसंधान कार्य में तेजी लाएं और इसे ससमय पूर्ण करें ताकि दोषियों पर जल्द कार्रवाई हो सके। कार्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में गृह विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री को गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने गृह विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भू-समाधान पोर्टल के माध्यम से भूमि जनित मामलों का निरंतर अनुश्रवण कर समाधान किया जा रहा है, जिससे भूमि विवाद में कमी हो रही है। पहले जितनी हत्यायें होती थी, उसमें 60 प्रतिशत हत्यायें भूमि विवाद के कारण होती थी, अब यह घटकर 46.69 प्रतिशत हो गयी है।

बैठक में गृह विभाग से संबंधित विभिन्न प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। गश्ती में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें, रात्रि गश्ती और तेज करें। रात्रि एवं पैदल गश्ती को और प्रभावी बनाने के लिये वरीय पदाधिकारी क्षेत्र में जाकर रात्रि में स्वयं औचक निरीक्षण करें।

कानून व्यवस्था को बनाये रखने में सभी पूरी तन्मयता से काम करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि अपराध अनुसंधान कार्य में तेजी लाएं और इसे ससमय पूर्ण करें ताकि दोषियों पर जल्द कार्रवाई हो सके। कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस और प्रशासन मुस्तैदी से कार्य करें तथा अपराध नियंत्रण हेतु पूरी सख्ती से कार्रवाई करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार पुलिस की संख्या बढ़ाने के लिये विभिन्न श्रेणियों में 2,29,139 पद स्वीकृत किये जा चुके हैं। 1,06,436 पुलिसकर्मी कार्यरत हैं। शेष रिक्त पदों पर बहाली शीघ्र करें। कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका है जल्द-से-जल्द बचे हुए पदों पर पुलिस की बहाली होने से कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने में और सहूलियत होगी। हमने वर्ष 2013 से ही पुलिस में महिलाओं के लिये 35 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है।

अभी बिहार पुलिस में महिलाओं की संख्या लगभग 30 हजार हो गयी है। बिहार पुलिस में महिलाओं की भागीदारी देश में सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती में महिलाओं के लिए निर्धारित 35 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर रिक्तियों को जल्द पूर्ण करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस बल में महिलाओं की संख्या बढ़ने से थानों में जो महिलायें शिकायत लेकर आतीं हैं, उन्हें समस्याओं के समाधान में सहूलियत हो रही है और उनका आत्मविश्वास बढ़ रहा है। महिला पदाधिकारी एवं महिला पुलिस कर्मियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अलग से व्यवस्था की गई है।

वर्ष 2005 में सरकार में आने के बाद से हमलोगों ने सभी क्षेत्रों में विकास का कार्य किया है। महिलाओं को शिक्षित करने के साथ-साथ उनको स्वावलंबी बनाने के लिए भी कई कार्य किए गए हैं। महिलाएं शिक्षित भी हुई हैं और स्वावलंबी भी बनी हैं जिससे समाज और परिवार में सकारात्मक बदलाव आया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 60 प्रतिशत से अधिक हत्याएं भूमि विवाद के कारण होती हैं, जो अब घट रहा है। जानकारी दी गयी है कि 46.69 प्रतिशत हो गया है, यह अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि लैंड सर्वे एंड सेटलमेंट का काम तेजी से पूर्ण हो ताकि भूमि विवाद को लेकर होनेवाली अपराध की घटनाओं में पूरी तरह कमी आये। प्रशासन और पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ असामाजिक तत्वों पर नजर बनाये रखें।

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी, निदेशक सह महासमादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवायें शोभा अहोतकर, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, गृह विभाग के सचिव प्रणव कुमार, गृह विभाग की विशेष सचिव के एस अनुपम, पुलिस महानिरीक्षक सह अपर समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा सुनील नायक तथा गृह विभाग के अपर सचिव अनिमेष पांडेय उपस्थित थे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    इस दिन होगी CTET परीक्षा, आवेदन शुरू

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

Law and Order Law and Order Law and Order Law and Order Law and Order Law and Order Law and Order

Law and Order

Related Posts

28 अक्टूबर को महागठबंधन का संयुक्त घोषणापत्र !

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बिहार महागठबंधन से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,...

सम्राट का लालू पर तंज, कहा- महागठबंधन में जबरदस्ती अपने बेटे...

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री और मुंगेर जिले के तारापुर से एनडीए के उम्मीदवार सम्राट चौधरी ने विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ओर से...

‎रविशंकर ने कहा- महागठबंधन ‘लचर’ गठबंधन, ‎तेजस्वी की घोषणा शुद्ध हवाबाजी

पटना : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने महागठबंधन को लचर गठबंधन बताते हुए बड़ा हमला...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel