Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

राजनीति छोड़ दो… छोड़ेंगे नहीं…, उपेंद्र कुशवाहा को फिर से मिली…

पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने उन्हें मैसेज कर जान से मारने की धमकी दी है। उपेंद्र कुशवाहा को धमकी देने वाले ने सोमवार की शाम मैसेज कर धमकी दी है। मामले की जानकारी पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने खुद ही सोशल मीडिया पोस्ट कर दी। उपेंद्र कुशवाहा ने धमकी की सूचना के साथ ही मैसेज का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है।

ImageImage

उन्होंने अपने सोशल मीडिया में लिखा है कि कल, दिनांक 07/07/2025 को संध्या 7:25 से 7:36 के बीच, मोबाइल नंबर 7780012505 से मेरे मोबाइल पर फिर से तीन धमकी भरे संदेश भेजे गए। इससे पूर्व भी मुझे धमकियाँ मिल चुकी हैं, जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है। यह अब केवल एक व्यक्ति की सुरक्षा का विषय नहीं, बल्कि व्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। प्रशासन से अपेक्षा है कि इस प्रकरण की गंभीरता से जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित हो।

यह भी पढ़ें – बिहार बंद से पहले पूरे बिहार में महागठबंधन ने निकाला आक्रोश मार्च

धमकी देने वाले ने उपेंद्र कुशवाहा को राजनीति नहीं करने की नसीहत देते हुए लिखा है कि राजनीति मत करो नहीं तो सही नहीं होगा। नहीं छोड़ेंगे हम आपको। पिछली बार धमकी दिया था बबलू की तरफ से हम बोल रहे हैं। भाई के करो तब समझ सकते हो क्या हो सकता है। छोड़ने वाले में से नहीं हैं। आपको पता चल जायेगा 15 तारीख को, भाई के खर्चे हम पूरा बिहार हिला देंगे। आपको जिसको बताना है बता दो मीडिया वाला को बता दो। 

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  नेपाल से गांजा तस्करी में नहीं आ रही कमी, एक बार फिर…