पटना : 2020 में चिराग पासवान ने जदयू के लिए फैक्टर बने थे और जदयू पार्टी को केवल 45 सीट ही आया था। जदयू ने उस समय कहा था कि बीजेपी ने बोरो प्लेयर को लेकर हमें धोखा दिया है। लेकिन अब चिराग पासवान एनडीए के साथ और उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए पांच सीटें मिली है। इस पर जदयू के एमएलसी खालिद अनवर ने बड़ा बयान दिया है।
जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने चिराग पासवान को लेकर कहा कि पॉलिटिक्स में कब कौन कहां खड़ा हो जाता है, किसके साथ चला जाता है इसका कोई ज्यादा मायने नहीं रखा जाता है। 2020 में चिराग पासवान जदयू के लिए बने फैक्टर को लेकर खालीद अनवर ने कहा कि यह किस्सा था जो अब गुजर गई है। अब हमलोग नया इतिहास रचने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब पुरानी बातें याद करके आगे की राह खराब नहीं की जा सकती है। अब हमारे साथ बहुत सारे एलायंस पार्टनर है। सब का लक्ष्य है बिहार में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में 40 की 40 सीटें जीती जाए।
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अविनाश सिंह की रिपोर्ट