पंजाब के जगराओं के LR DAV कॉलेज में पृथ्वी के जीवमंडल के संरक्षण पर व्याख्यान आयोजित

डिजिटल डेस्क : पंजाब के जगराओं के LR DAV कॉलेज में पृथ्वी के जीवमंडल के संरक्षण पर व्याख्यान आयोजित। पंजाब के जगराओं स्थित पृथ्वी के जीवमंडल के संरक्षण के लिए ‘स्थानीय कार्रवाई के साथ वैश्विक सोच’ पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया।

पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर साइंस LR DAV कॉलेज मेंएंड टेक्नोलॉजी एंड लाइफस्टाइल फॉर एनवायरमेंट के दिशानिर्देशों पर पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के तहत हुए इस आयोजन में माजिक पर्यावरणविद् और ए.पी. रिफाइनरी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक भुवन गोयल बतौर मुख्य वक्ता शरीक हुए।

LR DAV कॉलेज में कार्यक्रम की शुरुआत इको क्लब के संयोजक डॉ. कुणाल मेहता द्वारा सभी अतिथियों के स्वागत में दिए गए संबोधन से हुई।

कुणाल मेहता : पर्यावरण संरक्षण अहम…

LR DAV कॉलेज में कार्यक्रम में पधारे अतिथियों एवं प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए डॉ. कुणाल मेहता ने कहा कि – ‘पर्यावरण दिवस महज औपचारिकता नहीं बल्कि पर्यावरण के प्रति मानवमात्र को सचेतनता का अहम कारक बिंदु है।

…ग्लोबल वार्मिक के इस दौर में पर्यावरण संरक्षण ही प्रमुख चुनौती है। इस चुनौती से पार पाने में हर किसी की भागीदारी अहम है। यही कारण है कि आज देश और प्रदेश में सरकारी के स्तर पर जनभागीदारी को सुनिश्चित करते हुए पर्यावरण सुरक्षा एवं संरक्षण के प्रति अलग जगाई जा रही है।

…इस वर्ष पर्यावरण दिवस की थीम ‘प्लास्टिक का उन्मूलन’ है। सिंगल यूज प्लास्टिक से दूरी एवं इसके विकल्प को रूटीन के जीवन में अपनाना आवश्यक है।’

आयोजन में पहुंचे स्वच्छ भारत के ब्रांड एंबेसडर…

LR DAV कॉलेज में हुए इस आयोजन में बतौर विशिष्ट अतिथि स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर नरेश वर्मा भी पहुंचे। LR DAV कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार शर्मा ने विभिन्न प्रकार के पर्यावरण प्रदूषण के बारे में बताया।

उन्होंने प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने के विभिन्न तरीकों और विशेष रूप से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर अपने विचार साझा किए, जिनमें “कम करें, पुन: उपयोग करें और रीसाइक्लिंग” शामिल है। पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार और समाज को मिलकर काम करना होगा।

इस अवसर पर आईक्यूएसी के संयोजक डॉ. सुभाष चंद ने पर्यावरण विषय पर आधारित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया। स्टाफ और विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने की शपथ ली गई।

प्लास्टिक का इस्तेमाल को कम करने बांटे गए जूट बैग

LR DAV कॉलेज में हुए इस आयोजन में प्रतिभागी छात्रों एवं स्टाफ में जूट का वितरण किया गया। मुख्य वक्ता भुवन गोयल ने अपने संबोधन में जैव विविधता को बढ़ावा देकर पर्यावरण की रक्षा की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया।

उन्होंने पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के उपाय सुझाए जैसे ई-कचरे को अलग करना, एकल उपयोग वाले प्लास्टिक से बचना और अधिक पेड़ लगाना और विभिन्न रीसाइक्लिंग तकनीकों को साझा करना।

पर्यावरण-अनुकूल उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया जो पर्यावरण प्रदूषण को कम कर सकते हैं।

Video thumbnail
बिहार करे पुकार आइये निशांत कुमार, पोस्टर के क्या हैं मायने
03:28
Video thumbnail
हजारीबाग, रामगढ़, रांची, सिमडेगा, जामताड़ा की प्रमुख खबरें। Jharkhand News। Top News। (22-02-2025)
07:49
Video thumbnail
शालिनी विजय ने क्यों छोड़ी थी नौकरी, क्या शादी टूटने के बाद से ही थी परेशान, क्यों हुआ ऐसा ? @22SCOPE
08:07
Video thumbnail
अन्नपूर्णा देवी ने हेमंत सरकार से पूछा कब का और किस मद में है बकाया, पहले जनता को बताएं | @22SCOPE
04:12
Video thumbnail
मंत्री जी का अब बदल गया पता, सारे मंत्री मिलेंगे अब एक ही जगह | Jharkhand Ministers Bungalow | CM |
04:14
Video thumbnail
रोजगार मेले में 1500 जॉब्स की आस में पहुंचे युवा, कितनों की उम्मीद हुई पूरी | Jobs Jharkhand | CM |
04:18
Video thumbnail
बिना अध्यक्ष के पिछड़ा वर्ग आयोग कर रहा काम, अध्यक्ष चुन फिर से आंकड़े जुटाने की आजसू ने रखी मांग
06:31
Video thumbnail
सर्वदलीय बैठक से ही आमने - सामने हुये पक्ष-विपक्ष, सत्र से पहले बढ़ी तकरार News@22scopestate@22SCOPE​
05:00
Video thumbnail
हज़ारीबाग़ में पेपर लीक मामले की तफ्तीश करती पुलिस कोचिंग संस्थानों से तलाश रही तार | Jac Board |
03:58
Video thumbnail
JLKM नेता देवेंद्र नाथ महतो का JPSC अध्यक्ष नियुक्ति को लेकर बड़ा बयान, कहा बन रही रणनीति
14:58