रांची : मूसलाधार बारिश से पूरा सूबा हलकान है। राज्य के कई ज़िलों समेत राजधानी रांची का भी बारिश से हाल बेहाल है। अरगोड़ा से कटहल मोड़ जाने वाले रास्ते में दीपाटोली पुंदाग में सड़क तालाब में तब्दील हो चूकी है। वहां से सटे आस पास के सारे इलाकों में पानी भर गया है। कमोबेश यही स्थिति राजधानी के तमाम इलाकों में दिख रही है।
धनबाद : धनबाद के भी कई मुहल्लों में पानी जमा होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है, बाबुडीह न्यू कॉलोनी, ग्रेवाल कॉलोनी समेत कई निचली इलाकों में घरों में घुटनो तक पानी घुस गया है। कई पेड़, बिजली के खम्भे भी गिर गए हैं, वही झोपड़ी और झुग्गियों में रहने वालें लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश इतनी ज्यादा हो रही है की कई इलाकों में रात से ही बिजली गुल है जिससे पीने तक के पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।

बोकारो : बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र के उकरीद लकड़ी गोला के पास शिव टिंबर के मुंशी बिंदेश्वर विश्वकर्मा की पेड़ से दबकर मौत हो गई । जानकारी के मुताबिक मुंशी बिंदेश्वर विश्वकर्मा खपरैल घर में सो रहे थे, इसी दौरान लगातार हो रही बारिश से पेड़ घर के ऊपर गिर गया। जिस कारण सो रहे मुंशी बिंदेश्वर विश्वकर्मा की दबकर मौत हो गई।
चतरा : मूसलाधार बारिश की वजह से चतरा के सिद्दकी गांव के सारे घरों में जल जमाव हो गया है। बारिश की के कारण गाँव के एक घर में दीवार गिर गयी जिसमें सो रही आठ साल की बच्ची की मौत दीवार में दब जाने से हो गयी। इस घटना से गाँव के लोगों में शोक की लहर है।
साहिबगंज: गंगा के जलस्तर में वृद्धि के कारण उधवा प्रखंड के दियारा क्षेत्र में गंगा कटाव शुरू हो गया है जिस वजह से गंगा किनारे बसे लोगों को वहां से अपने अपने घर छोड़ कर जाना पड़ रहा है। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। वही गंगा किनारे बसे दर्जनों परिवार सुरक्षित स्थान की ओर पलायन करने की तैयारी में जुटे हैं।