अनिल कुमार से टीपीसी उग्रवादी के नाम पर लेवी मांगी गयी

रांची: पंडरा ओपी के पिस्का मोड़ के पास स्थित बैंक कॉलोनी में रह रहें व्यवसयी अनिल कुमार से टीपीसी उग्रवादी के नाम पर लेवी मांगी गयी है। लेवी के लिए अनिल कुमार को वाट्सएप कॉल किया गया था।

लेवी नहीं देने की स्थित में हत्या करने की धमकी भी अनिल कुमार को मिली थी। इसको लेकर व्यवसायी ने पंडरा ओपी से जानकारी तीन दिसंबर को साझा की थी।

इसके बाद टीपीसी उग्रवादी गंझू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. मामले की जांच कर रही पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर फोन करनेवाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

वहीं व्यवसायी ने पुलिस से सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है, व्यवसायी अनिल ने पुलिस को बताया कि उन्हें 29 अक्तूबर की शाम पहली बार एक मोबाइल नंबर से वाट्सएप कॉल आया था।

फोन करनेवाले ने कहा कि आप पतरातू में जो फैक्ट्री चला रहे हैं, उसे मैनेज कर चलाइये, जब मैंने फोन करनेवाले से पूछा कि आप कौन बोल रहे हैं, तो उधर से जवाब आया कि मैं टीपीसी से गंझू बोल रहा हूं। मैनेज कर फैक्ट्री नहीं चलाओंगें तो अंजाम सही नहीं होगा.

करने की दी गयी है धमत पंडरा के व्यवसायी से टीपीसी के नाम पर मांगी दो लाख की लेवी इसके बाद फोन काट दिया. 30 अक्टूबर कर दो बार फोन कर धमकी दी गयी है.

फिर एक नवंबर को दो बार और दो नवंबर को एक बार धमकी दी गयी. यह भी बोला कि मैनेज करने के बारे में क्या सोचे हो.

व्यवसायी ने जब पूछा कि क्या मैनेज करना है  तब उसने कहा कि दो लाख लेवी दो, नहीं तो जान से मार देंगे. तुम्हारी हर गतिविधि पर नजर है.

Share with family and friends: