रांची. लायंस क्लब ऑफ रांची हरिकानक ग्रेटर (क्लब नं. 157109, डिस्ट्रिक्ट 322 A) के तत्वावधान में तथा स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू), रांची के संयुक्त सहयोग से “मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह” के अंतर्गत एक सारगर्भित संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9:00 बजे हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आयुष जैन, प्राणिक हीलर एवं काउंसलर रहे। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य एवं ध्यान पर एक प्रेरक सत्र का संचालन किया और विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल के महत्व पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब के अध्यक्ष अमित मिश्रा ने की, जबकि सदस्या अनीता साहू भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के निदेशक डॉ. जी. सी. बास्की ने अतिथियों का स्वागत करते हुए इस पहल की सराहना की और कहा कि मानसिक स्वास्थ्य आज के शैक्षणिक परिवेश में अत्यंत आवश्यक विषय है।
एमबीए की संयोजक डॉ. शालिनी लाल और बीबीए की संयोजक डॉ. रजनी कुमारी के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इस संगोष्ठी का सफल संचालन सुरभि कच्छप द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम की पहल पूजा अमृत ने की।
कार्यक्रम का समापन अनन्या प्रिया द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके अलावा इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालयों के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्ट्डीज के सारे शिक्षकगण उपस्थित थे।
यह आयोजन अत्यंत प्रेरणादायक एवं ज्ञानवर्धक रहा, जिसने सभी को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने और संतुलित जीवन शैली अपनाने का संदेश दिया।