जमशेदपुर से पटना आ रही शराब जब्त, गया पुलिस ने कंटेनर से छापेमारी कर की बरामद

जमशेदपुर से पटना आ रही शराब जब्त, गया पुलिस ने कंटेनर से छापेमारी कर की बरामद

गया : जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में पुलिस ने नए साल के जश्न से पहले शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 4190 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। यह कार्रवाई बाराचट्टी ब्लॉक मोड़ के पास चलाए गए विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान की गई।

जमशेदपुर से पटना लायी जा रही थी शराब

पुलिस ने जांच के दौरान एक संदिग्ध कंटेनर को रोका, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें रखे 490 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। मौके पर ही कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार चालक की पहचान राजस्थान के बाड़मेर जिले के मिठीबेरी गांव निवासी पुखराज के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि यह शराब की खेप झारखंड के जमशेदपुर से बिहार की राजधानी पटना ले जाई जा रही थी।

पुलिस को आशंका है कि इस तस्करी के पीछे एक संगठित गिरोह सक्रिय है, जिसकी पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग ने प्राथमिकी दर्ज कर जब्त किया कंटेनर

इस मामले में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जब्त कंटेनर को थाने में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस ने साफ किया है कि नववर्ष को देखते हुए अवैध शराब के खिलाफ सघन जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा।

ये भी पढे : पंचायतों में बदली सिस्टम की तस्वीर, अब लाभार्थी तक सीधे पहुंच रहा पैसा- मंत्री

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img