गोपालगंज : गोपालगंज में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वाहन जांच कर रही पुलिस पर शराब तस्करों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। वहीं पुलिस के जवाबी कार्रवाई में एक शराब तस्कर घायल हो गया। घायल शराब तस्कर को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के भठवा गांव के समीप की है।

कुचायकोट पुलिस यूपी के तरफ से आने वाली सभी गाड़ियों की संघन तलाशी कर रही थी
बताया जाता है कि कुचायकोट पुलिस यूपी के तरफ से आने वाली सभी गाड़ियों की संघन तलाशी कर रही थी। उसी दौरान एक स्कार्पियो को पुलिस के द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वह तेजी से भागने लगा। कुचायकोट पुलिस के पीछा करने पर शराब तस्करों ने ताबड़तोड़ पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस के जबाबी कार्रवाई में एक शराब तस्कर के पैर में गोली लग गई। जबकि शेष शराब तस्कर भागने में सफल हो गए। पुलिस ने शराब तस्कर के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा और 71 कार्टन देशी शराब बरामद किया है। घायल शराब तस्कर की पहचान सिवान जिले के शिवराजपुर निवासी सद्दाम हुसैन के रूप में किया गया है।
सुबह करीब 3 बजे कुचायकोट थानाध्यक्ष को मिली थी सूचना – SP अवधेश दीक्षित
इस मामले में एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि आज सुबह करीब तीन बजे कुचायकोट थानाध्यक्ष दर्पण कुमार सुमन को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप तस्करी की जानी है। सूचना के आधार पर कुचायकोट पुलिस ने यूपी से आने वाली सभी गाड़ियों का संघन तलाशी शुरू कर दिया। पुलिस को देखते ही शराब तस्कर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस के जवाबी कारवाई के दौरान एक तस्कर के पैर में गोली लग गई जिससे वह मौके पर पकड़ा गया। जबकि दो तस्कर भागने में सफल हो गए। फिलहाल घायल तस्कर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। वहीं फरार हुए दोनों तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही फरार अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े : Gopalganj में पुलिस और शराब तस्करों के बीच भयंकर मुठभेड़, तस्कर को पैर में लगी गोली
शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Highlights




































