धनबाद : गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के करीबी जमीन कारोबारी नन्हे खान की हत्या की जिम्मेवारी लेने वाले को सीजीएम कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने सभी को जेल भेज दिया है. बैंक मोड़ थाने की पुलिस ने प्रिंस खान की मां सहित तीन लोगों को शुक्रवार को धनबाद सीजीएम कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने सुनवाई के बाद सभी को जेल भेज दिया.
24 नवम्बर को हुए दिनदहाड़े गोलीकांड में नन्हे को दो पिस्टल से 9 गोली मारी गयी. गंभीर रूप से घायल नन्हे खान की मौत एसएनएमएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी. मौत के बाद हुए हंगामे एवं चिकित्सकों से बदसलूकी मामले का भी शुक्रवार को पटाक्षेप हो गया. वहीं जूनियर डॉक्टर भी काम पर लौट आए.
इधर पुलिस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है और एक दर्जन से अधिक संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. कुछ टीम झारखंड से बाहर जाकर आरोपी प्रिंस की तलाश कर रही है. बैंक मोड़ थाने की पुलिस ने शुक्रवार को तीनों का मेडिकल और कोविड टेस्ट करवाया गया.
25 नवंबर को प्रिंस खान के घर से चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. जिसमें प्रिंस खान की मां नसरीन, पत्नी, बॉडीगार्ड बृजेश कुमार शर्मा और मोहम्मद आदिल उर्फ अमन शामिल थे. प्रिंस की पत्नी को छोड़ अन्य को जेल भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने जब्त किए गए 3 हथियार जिसमें 2 दोनाली राइफल एवं 1 एक नाली रायफल और बम भी न्यायालय में पेश किया. एएसपी मनोज स्वर्गीयारी ने मीडिया को बताया कि धमकी भरा वीडियो वायरल करने वाले प्रिंस समेत इस हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों को पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी.
रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल



































