पटना: लोजपा(रा) के खगड़िया से नवनिर्वाचित सांसद राजेश वर्मा शुक्रवार को पटना पहुंचे। पटना में एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए राजेश वर्मा ने कहा कि कल दिल्ली में लोजपा(रा) की बैठक हुई। बैठक में पार्टी की मजबूती पर चर्चा हुई। अब हमलोग का मुख्य टास्क 2025 विधानसभा चुनाव की है।
लोकसभा चुनाव में हमारा 100% का स्ट्राइक रेट रहा है और विधानसभा चुनाव में भी हमलोगों की कोशिश है कि हमारा स्ट्राइक रेट वही रहे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आयोजित पार्टी की बैठक में अन्य प्रदेशों के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भी मौजूद थे। राष्ट्रीय अध्यक्ष इस बात को मजबूती से कहा कि अन्य प्रदेशों में भी हमारा संगठन मजबूती के साथ काम करेगी। संगठन मजबूत होगा तो अन्य प्रदेशों में भी वहां की स्थिति में चुनाव लड़ेंगे। वहीं उन्होंने के के पाठक के तबादला पर कहा कि यह सरकार की प्रक्रिया है। तबादला करना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है।
वहीं सारण में लोकसभा चुनाव के दौरान हुए हिंसा मामले में तेजस्वी यादव के बयान पर कहा कि कभी भी अपराधियों का मनोबल बढ़ना नहीं चाहिए इसलिए प्रशासन पूरी शक्ति के साथ काम कर रही है। प्रशासन पर सवाल तब उठाया जाता है जब अपराधी बेख़ौफ़ घूमे लेकिन यहाँ अपराधी तुरंत पकडे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों के ऊपर जातिवाद करना ठीक नहीं है। मुख्यमंत्री अपराध को कम करने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं और अपराधी का धर्म या जाति देखे बगैर कार्रवाई की जा रही है।
29 जून को होगी JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, माना जा रहा है अहम
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
77वें जन्मदिन 77वें जन्मदिन 77वें जन्मदि77वें जन्मदिन77वें जन्मदिनन
LJP LJP LJP
LJP