पटना: मकर संक्रांति के अवसर पर लोजपा(रा) के प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को दही चुरा का भोज आयोजित किया गया। पार्टी कार्यालय में आयोजित भोज में विभिन्न राजनीतिक दलों के कई नेता पहुंचे। इस दौरान पार्टी के नेता और जमुई के सांसद अरुण भारती से हमारे संवाददाता विवेक रंजन ने बातचीत की तो उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान ने इस परंपरा की शुरुआत की थी कि पार्टी के कार्यकर्ता और अपने सहयोगी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया जाता था।
Highlights
वे खुद परोस कर लोगों को दही चुरा खिलाते थे। बीच में कुछ कारणों से हम लोग उस परंपरा को नहीं निभा पाते थे लेकिन एक बार फिर हमारा कार्यालय वापस मिल गया है तो हमलोगों ने इस परंपरा को आगे बढ़ाया है। हमने मुख्यमंत्री महोदय को भी आमंत्रित किया था। हमें ख़ुशी है कि वे सबसे पहले यहां आये और हमारे पार्टी के संस्थापक के तैलचित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और हमलोगों को आशीर्वाद दिया।
यह उनका घर है, वे कभी भी आ सकते हैं। आने वाले चुनाव में एनडीए एकजुट है और हमलोग मिल कर आगामी चुनाव में मैदान में जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने रामविलास पासवान की कमी को लेकर कहा कि मेरे लिए यह व्यक्तिगत क्षति है। हमलोग अक्सर शाम में साथ बैठ कर बातचीत करते थे। वहीं पशुपति पारस के द्वारा मकर संक्रांति के भोज के आयोजन के मामले में अरुण भारती ने कहा कि यह कोई राजनीतिक नहीं बल्कि आस्था का पर्व है और सब यह पर्व मनाने के लिए स्वतंत्र हैं।
पिछली बार की तरह एक बार फिर से सीएम नीतीश के राजद के साथ जाने के सवाल पर अरुण भारती ने कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है और इस बार उनका दही खट्टा होने वाला है। हमलोग एक जुट हैं और हमलोगों ने 243 सीटों पर तैयारी पूरी रखी है। हमें जो भी सीट मिलेंगी उस पर हम मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और जहां हमें सीट नहीं मिलेगी वहां हम अपने सहयोगी दल को मजबूती से समर्थन देंगे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Republic Day पर दिल्ली में बिहार की झांकी का यह है थीम….
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
Seat Seat Seat Seat