पटना: रविवार को लोजपा(रा) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रांची में की गई। बैठक के बाद पटना में लोजपा(रा) के सांसद अरुण भारती ने एक प्रेस वार्ता किया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अरुण भारती ने वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पर बात करते हुए कहा कि विधेयक जेपीसी में रखा गया है। जेपीसी में सभी पक्षों से बात की जाएगी और सभी पक्ष अपना मुद्दा रखेंगे और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मुस्लिम समाज की जो चिंताएं हैं वह दूर होंगी।
इसके साथ ही अरुण भारती ने यूपीएससी लैटरल एंट्री पर बात करते हुए कहा कि कभी भी किसी भी हालत में एससी एसटी आरक्षण की उपेक्षा नहीं होनी चाहिए। अरुण भारती ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस इतने वर्षों तक सत्ता में रही लेकिन जातिय गणना नहीं करवाई। इसके साथ ही उन्होंने वर्ष 2011 में यूपीए सरकार में कराई गई जनगणना का रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं किये जाने के पीछे क्या कारण है यह भी कांग्रेस को बताना चाहिए।
वहीं कोटे में कोटा मामले पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के बयानों पर अरुण भारती ने कहा कि वे जिस समाज से आते हैं उस समाज के हित और अधिकारों के लिए मांझी जी को मजबूती से आवाज उठानी चाहिए।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Nawada में अपराधियों ने गोली मार कर की वृद्ध की हत्या
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
LJPR MP LJPR MP
LJPR MP
Highlights
















