अगर आप सीईटी बीएड करना चाहते हैं तो खबर आपके लिए है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने सीईटी बीएड के नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन के तारीख की घोषणा कर दी है। नामांकन के लिए आवेदन ऑनलाइन करनी होगी जो कि 09 अप्रैल से शुरू होगा और 05 मई तक चलेगा।
आवेदन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर करना होगा। वहीं 05 मई से 11 मई तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन की तिथि तय की गई है। ऑनलाइन आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि में करेक्शन भी 5 मई से 11 मई के बीच ही किया जा सकेगा। इसके साथ ही अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड 21 मई से डाउनलोड कर सकते हैं।
सीईटी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी के लिए एक हजार रूपये, ईडब्ल्यूएस, महिला, बीसी एवं ईबीसी के अभ्यर्थी के लिए सात सौ पचास रूपये एवं एससी एसटी अभ्यर्थियों के लिए पांच सौ रूपये निर्धारित किया गया है। प्रवेश परीक्षा के लिए ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।