लोबिन हेंब्रम ने सीएम हेमंत सोरेन का किया पुतला दहन, स्टीफन मरांडी ने लगाया बड़ा आरोप

रांची : लोबिन हेंब्रम ने सीएम हेमंत सोरेन का किया पुतला दहन, स्टीफन मरांडी ने लगाया बड़ा आरोप- झारखंड में

विधानसभा का बजट सत्र के संपन्न होने के बाद सियासी उठापटक लगातार जारी है.

सरकार में शामिल पार्टी के नेता ही एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी लगातार कर रहे हैं.

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता भी सरकार के विरोध में बोलने से नहीं बच रहे हैं.

इस बीच जेएमएम विधायक स्टीफन मरांडी ने बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने अपने ही पार्टी विधायक लोबिन हेम्ब्रम पर गंभीर आरोप लगाया है.

केंद्रीय कार्यालय में प्रेसवार्ता कर जेएमएम विधायक स्टीफन मरांडी ने कहा कि

विधायक लोबिन हेंब्रम आज हमारे विधानसभा क्षेत्र में थे.

इस दौरान उन्होंने मेरा और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया है.

उन्होंने कहा कि किसी को कुछ कंफ्यूजन है तो उसे दूर कर लेना चाहिए.

बीजेपी के उकसावे में बोल रहे हैं

स्टीफन मरांडी ने कहा कि कुछ लोग तरह-तरह का आरोप लगा रहे हैं कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा में बोलने नहीं दिया. जबकि पार्टी स्तर पर सारी चीजें तय होती है. कल के दिन स्पीकर पर भी आरोप लगाएंगे. बीजेपी के साथ बैठक करने के बाद इस तरह की बात कुछ लोग कर रहे हैं. उनको बीजेपी उकसा रहा है.

पार्टी की छवि हो रही खराब

उन्होंने कहा कि किसी भी मुद्दों को पार्टी स्तर पर पहले रखनी चाहिए. हटिया में गुरुजी का फोटो लगाकर बैठक करते हैं. बाद में कुछ और कहते हैं. इससे पार्टी की छवि खराब हो रही है. जो लोग इस तरह का काम कर रहे हैं उनपर डिसिप्लिनरी एक्शन होना चाहिए.

स्थानीय नीति लागू करने में सबका रखा जायेगा ख्याल

विधायक स्टीफन मरांडी ने कहा कि वे किस तरह की खतियान की बात कर रहे हैं, ये समझ से पड़े है. सरकार सबको ध्यान में रखते हुए स्थानीय नीति और नियोजन नीति बनाएगी. अगर 1932 लागू करेंगे तो कई जिलों के लोग छूट जाएंगे.

सरकार को तोड़ने में लगी है बीजेपी

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार को तोड़ने में लगी है. इसीलिए सीता सोरेन और लोबिन हेम्ब्रम उनके बहकावे में आ रहे हैं. गुरुजी के फ़ोटो लगाकर सभा करने पर स्टीफन मरांडी ने कहा कि गुरुजी ने परमिशन नहीं दिया है फोटो उपयोग करने के लिए.

गुरुजी का सपना था शराबबंदी

शराबबंदी पर उन्होंने कहा कि गुरुजी का सपना था कि शराबबंदी हो. मेरा भी मानना है कि शराबबंदी जरूर होना चाहिए. इसीलिए फुल्होजान्हों योजना की शुरुआत की गई है. माइनिंग पर उन्होंने कहा कि संथाल में भी माइनिंग हो रहा है.आम्रपाली कैसे पहुंची ये समझ में नहीं आया. पेनम की भी लड़ाई लड़ी जा रही है लेकिन उसको लेकर कुछ नहीं बोलती. प्रेसवार्ता के दौरान स्टीफन मरांडी को गुरुजी का फोन आया. इस दौरान उन्होंने पूछा कि मेरा फोटो लगाकर लोबिन हेंब्रम मीटिंग क्यों कर रहा है.

रिपोर्ट: मदन सिंह

अधिवक्ता संघ ने किया व्यवहार न्यालय के सामने मुख्यमंत्री का पुतला दहन

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *