Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

शिवसागर में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 को स्थानीय लोगों ने किया जाम

सासाराम : सासाराम जिले के शिवसागर में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 को स्थानीय लोगों ने जाम कर दिया। बता दें कि शिवसागर में औरंगाबाद से बनारस की ओर जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग के सिक्स लेन सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में कई जगह डायवर्जन और ओवर ब्रिज बनाए जा रहे हैं। जिसको लेकर नाला निर्माण नहीं हुआ है। ऐसे में जो बरसात का पानी आसपास के घरों में घुस गया है। इससे शिवसागर के नाराज लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। जिससे वाहनों की लंबी किताब लग गई।

कंपनी के अधिकारियों को बार-बार कहा जा रहा है कि पानी निकासी के लिए जगह दिया जाए – स्थानीय लोग

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण का काम करने वाली कंपनी के अधिकारियों को बार-बार कहा जा रहा है कि पानी निकासी के लिए जगह दिया जाए लेकिन फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में हल्की बरसात होने पर घरों में पानी प्रवेश कर जा रहा है। कोई सुनवाई नहीं होने पर अब जाकर लोगों ने सड़क जामकर अपनी मांग रखी है।

यह भी पढ़े : चाचा को भतीजा ने ही मारी थी गोली, रोहतास पुलिस ने तीन सगे भाई को किया गिरफ्तार…

सलाउद्दीन की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe