मधेपुरा के बिहारीगंज में जदयू प्रत्याशी का स्थानीय कर रहे विरोध, जीत के बाद वापस नहीं आने पर दाग रहे सवाल
मधेपुरा : मधेपुरा जिले के बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक निरंजन मेहता को जनता के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। दो बार से लगातार विधायक रहे निरंजन मेहता पर स्थानीय लोगों का आरोप है कि वे सिर्फ चुनाव के समय ही क्षेत्र में नजर आते हैं और एनडीए के नाम पर वोट लेकर जीत जाते हैं।
विधायक के खिलाफ खुलकर नारेबाजी कर हैं लोग
जनता के बीच नाराजगी का आलम यह है कि उनके जनसंपर्क अभियान के दौरान कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है। सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोगों को खुलकर अपने प्रतिनिधि के खिलाफ नारेबाजी करते और सवाल उठाते देखा जा सकता है।
विधायक से 10 सालों का हिसाब मांग रहे लोग
उदाकिशुनगंज प्रखंड के पिपरा करौती गांव में निरंजन मेहता जब जनसंपर्क के लिए पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और वापस जाओ के नारे लगाने लगे। वहीं ग्वालपाड़ा क्षेत्र में लोगों ने विधायक से पिछले 10 वर्षों में किए गए विकास कार्यों का ब्योरा मांगा। लोगों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं की स्थिति बदतर है, लेकिन विधायक ने कभी स्थायी समाधान की कोशिश नहीं की।
वहीं मुरलीगंज बाजार में स्थानीय व्यापारियों ने भी जदयू प्रत्याशी के प्रति नाराजगी जाहिर की। कई लोग उनसे सवाल-जवाब कर रहे हैं और कामकाज पर असंतोष जता रहे हैं।
यह भी देखें :
विधायक खुद स्वीकार कर रहे हैं, हम 2 बार ही आते हैं
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि एक वीडियो में खुद विधायक निरंजन मेहता कहते हुए नजर आ रहे हैं हम दो बार ही आपके बीच आते हैं। एक बार वोट मांगने और दूसरी बार जीतकर धन्यवाद देने। इस बयान ने लोगों की नाराजगी को और भड़का दिया है। फिलहाल ये सभी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं और राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बने हुए हैं।
ये भी पढ़े : चुनावी दौरे पर छपरा पहुंचे सम्राट चौधरी, NDA प्रत्याशी के समर्थन में की वोट की अपील
रमन कुमार की रिपोर्ट
Highlights