Lohardaga News: रेल सेवा बाधित होने से यात्रियों को हो रही परेशानी, रेलवे प्रशासन ने शुरू की मुफ्त बस सेवा

Lohardaga News: लोहरदगा-रांची-टोरी रेलवे लाइन पर लोहरदगा के समीप कोयल नदी स्थित रेलवे पुल का एक पिलर क्षतिग्रस्त पाए जाने के बाद रेल परिचालन बाधित हो गया है. सुरक्षा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन फिलहाल स्थगित कर दिया है. इस रेलखंड की जीवनरेखा मानी जाने वाली लोहरदगा-रांची मेमू ट्रेन अब लोहरदगा स्टेशन तक नहीं पहुंच रही है. रेलवे द्वारा मेमू ट्रेन का संचालन लोहरदगा से एक स्टेशन पहले इरगांव (आईआर गांव) स्टेशन तक ही किया जा रहा है.

Lohardaga News: रेलवे प्रशासन ने शुरू की मुफ्त बस सेवा

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने लोहरदगा स्टेशन से इरगांव स्टेशन एवं इरगांव स्टेशन से लोहरदगा स्टेशन तक मुफ्त बस सेवा शुरू की है, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. बस सेवा नियमित रूप से संचालित की जा रही है. रेलवे प्रशासन द्वारा इरगांव स्टेशन पर यात्रियों के लिए साफ-सफाई, पीने के पानी, शौचालय सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए 24×7 आरपीएफ की तैनाती की जा रही है. रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारी भी लगातार स्टेशन पर मौजूद रहेंगे.

Palamu News: पलामू सिविल कोर्ट में लगी आग, परिसर में मची अफरा तफरी

Lohardaga News: सीनियर डीसीएम सूची सिंह ने ये कहा

इस दौरान सीनियर डीसीएम सूची सिंह मौके पर उपस्थित रहीं. उन्होंने यात्रियों से संवाद किया, व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मुफ्त बस सेवा के माध्यम से यात्रियों को रवाना किया. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, कोयल नदी पुल की तकनीकी जांच और मरम्मत का कार्य तेजी से कराया जा रहा है. मरम्मत पूरी होने और सुरक्षा मानकों पर खरा उतरने के बाद ही इस रूट पर ट्रेन परिचालन पुनः बहाल किया जाएगा.

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img