लोहरदगा पुलिस ने चोरी के 9 बाइक के साथ 2 चोर को किया गिरफ्तार

लोहरदगाः जिले की पुलिस ने चोरी के 9 बाइक के साथ 2 चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमा ने बताया कि उन्हें गुप्त सुचना मिली थी कि जुरिया गांव निवासी किताबुल अंसारी (पिता हानिफ अंसारी) लोहरदगा शहरी क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी कर बाहर बेचता है. साथ ही अपने घर में चोरी की कुछ मोटरसाइकिल रखी है.

इस सूचना पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी लोहरदगा अनिल उरांव के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों को शामिल करते हुए एक छापेमारी दल का गठन किया था. जिसके बाद किताबुल अंसारी के घर में छापेमारी कर 5 मोटरसाइकिल बरामद किया. साथ ही किताबुल अंसारी के बताए अनुसार इनके साथी रांची जिला के मांडर थाना क्षेत्र अर्न्तगत फुसरा टांड निवासी इरफान अंसारी (पिता सनीफ अंसारी) के घर में भी छापेमारी दल ने छापेमारी की. जहां से पुलिस ने 4 मोटरसाइकिल बरामद किया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया की छापेमारी दल के द्वारा लोहरदगा शहरी क्षेत्र में पूर्व में घटित वाहन चोरी की घटनाओं में शामिल चोरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज लिया गया था. जिसमें फरार सनीफ अंसारी के संलिप्तता होने की पुष्टी हुई थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इरफान अंसारी के घर से घटना के समय पहना हुआ कपड़ा बरामद किया गया है.

उन्होंने बताया कि चोरी के मोटरसाइकिल दोनों के घर से बरामद होने के आधार पर लोहरदगा के थाना प्रभारी ने आरोपियों को गिरफ्तार किया और प्राथमिकी दर्ज की. दोनों का अपराध स्वीकारिति ब्यान लिया गया है. दोनों आरोपियों ने चोरी के घटनाओं को अंजाम देने के आरोप को माना है. साथ ही फरार सनीफ अंसारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

रिपोर्टः दानिश रज़ा

Share with family and friends: