Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव अब समाप्ती की ओर है। अब सिर्फ आखिरी चरण की वोटिंग बाकी है, जो 1 जून को होगी। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए उनका अंतिम लक्ष्य बताया है। राहुल ने कहा है कि भाजपा का अंतिम लक्ष्य संविधान खत्म करने का है और वंचित वर्गों से उनका अधिकार व आरक्षण छीनने का है।
Lok Sabha Election: भाजपा का ‘अंतिम लक्ष्य’
दरअसल, राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, ‘नरेंद्र मोदी और भाजपा का अंतिम लक्ष्य है बाबा साहब का संविधान खत्म कर वंचितों से उनका अधिकार और आरक्षण छीन लेना। एक तरफ अंधे निजीकरण को हथियार बना कर सरकारी नौकरियां खत्म की जा रही हैं, जो बैकडोर से आरक्षण खत्म करने का रास्ता है। दूसरी तरफ एक ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है जिसमें भयंकर अत्याचार झेल रहे दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और गरीब सामान्य वर्ग को न्याय के लिए तरसाया जा रहा है।’
आगे उन्होंने लिखा, ‘इसलिए इस ऐतिहासिक चुनाव में INDIA गठबंधन को डाला गया आपका हर वोट सिर्फ सांसद ही नहीं चुनेगा बल्कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा भी करेगा। संविधान – गरीबों और वंचितों के आत्मसम्मान का रक्षक है, कांग्रेस के रहते दुनिया की कोई ताकत इसे खत्म नहीं कर सकती।’
Lok Sabha Election:
बता दें कि, लोकसभा चुनाव की वोटिंग सात चरणों में हो रही है। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल, दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल, तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई और पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई और छठे चरण की वोटिंग 25 मई को हो चुकी है। अब सातवें चरण या अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। इस चुनाव की काउंटिंग 4 जून को होगी।