पाकुड़. जिले में फाइनेंस कंपनी के स्टाफ से लूटपाट का मामला सामने आया है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सेजा गांव के पास की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, दो बाइक सवार चार अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के स्टाफ के साथ मारपीट की और लाखों रुपये लेकर फफार हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।