नालंदा : लहेरी थाना क्षेत्र के कांटापर मोहल्ले में बुधवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने अधेड़ के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे अधेड़ मोहम्मद मुन्नू गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी के रिश्तेदार ने बताया कि मुन्नू घर में खाना खाने के बाद अपने घर से टहलने के लिए निकले थे टहलने के दौरान अपने मोबाइल फोन पर बात करने लगे। बात करने के दौरान ही चार की संख्या में बदमाशों ने अधेड़ के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
बदमाशों ने लूटापाट के नियत से अधेड़ के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना पर लहेरी थाना गश्ती दल द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।मुहर्रम को लेकर जगह-जगह पुलिस की तैनाती की गई है। बावजूद इस तरह की घटना पुलिस प्रशासन की मुद्दे दीपक सवाल खड़ा कर रहा है। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़े : मुहर्रम के मौके पर बेल्जियम के ग्लास के बीच मोमबत्ती से जगमगाता नौबतखाना, अखाड़ा बना आकर्षण का केंद्र
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
राजा कुमार की रिपोर्ट