Sunday, September 7, 2025

Related Posts

Love Story: पाकिस्तानी प्रेमिका के लिए भारतीय युवक ने की सरहदें पार, बुरी तरह फंसा

Love Story: दिल्ली के सचिन और पाकिस्तानी सीमा की प्रेम कहनी तो आपने पढ़ी ही होगी। ऐसे ही एक और प्रेम का अफसाना सामने आया है, जिसमें सरहदें भी छोटी लगने लगी। दरअसल, एक भारतीय युवक ने पाकिस्तानी प्रेमिका से मिलने के लिए सरहदें पारकर पाकिस्तान में घुस गया। इसके बाद उसे पाकिस्तानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब युवक के परिजनों ने उसके सुरक्षित स्वदेश वापसी को लेकर पीएम मोदी से गुहार लगाई है। वहीं प्रेमिका ने भी शादी से इनकार कर दिया है।

Love Story: पाकिस्तानी प्रेमिका के चक्कर में फंसा युवक

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला एक युवक की फेसबुक पर दोस्ती पाकिस्तान लड़की से हुई थी। इसके बाद उसने अपने माता-पिता को काम के लिए दिल्ली जाने की बात कहकर अगस्त में रक्षाबंधन के बाद अपना गांव छोड़ दिया। दिवाली से पहले उनके परिवार को व्हाट्सएप पर एक वीडियो कॉल आया, जिसमें उसने उन्हें आश्वस्त किया कि वह सुरक्षित हैं और उन्हें नौकरी मिल गई है।

Love Story: पीएम मोदी से लगाई गुहार

उनके परिवार को बाद में पता चला कि उनका बेटा किसी तरह जम्मू के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गया है। इसके बाद उनके परिवार ने अब भारत सरकार, खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने और युवक की रिहाई के लिए पाकिस्तान के साथ बातचीत करने की अपील की है। परिजनों का दावा है कि वह एक साधारण लड़का है और उसने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं किया है।

Love Story: प्रेमिका ने शादी से किया इनकार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक ने प्रेमिका से मिलने के लिए अवैध रूप से सीमा पार करने की कोशिश की। उन्हें पिछले हफ्ते पाकिस्तान के पंजाब प्रांत (लाहौर से लगभग 240 किलोमीटर दूर) के मंडी बहाउद्दीन जिले में अवैध सीमा पार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पाकिस्तान की पंजाब पुलिस ने लड़की का बयान दर्ज किया है, जिसने उससे शादी करने से इनकार कर दिया है।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe