जमशेदपुर : बिहार में सिंह रैली को लेकर जमशेदपुर पहुंची वैशाली की पूर्व सांसद लवली आनंद और वर्तमान विधायक चेतन आनंद ने लोगों से समर्थन का गुहार लगाई है. इस दौरान लवली आनंद ने कहा कि बिहार सरकार ने आनंद मोहन को बंदी बना कर रखा है. उन्होंने कहा कि इस रैली में 5,00000 से भी अधिक लोग इकट्ठा होंगे बिहार की रैली में पूरे देश से जनसैलाब आएगा. आनंद मोहन की रिहाई बिहार सरकार सुनिश्चित करे.
बिहार के बाहुबली नेता रहे आनंद मोहन की पूर्व सांसद पत्नी लवली आनंद और शिवहर के विधायक चेतन आनंद आज झारखंड के दौरे के क्रम में जमशेदपुर पहुंचे जहां आनंद मोहन के समर्थकों ने उनका स्वागत किया. राजधानी पटना में 29 जनवरी को आयोजित सिंह गर्जना रैली को लेकर फ्रेंड्स ऑफ आनंद के समर्थकों को न्योता देने लवली आनंद और चेतन आनंद यात्रा कर रहे हैं. इसी बहाने देश भर के राजपूतों का जुटान राजधानी पटना में किया जा रहा है.
बता दें कि 29 जनवरी को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि है और इस अवसर पर बिहार की राजधानी पटना में क्षत्रियों का जुटान कर बिहार सरकार पर पिछले 14 वर्षों से जेल में बंद आनंद मोहन की रिहाई को लेकर दबाव बनाना इस रैली का मकसद है. लवली आनंद ने बताया कि उनके पति निर्दोष होने के बाद पिछले 14 वर्षों से सलाखों के पीछे हैं उनके साथ आज तक इंसाफ नहीं हुआ. इससे उनके समर्थकों में मायूसी है. उन्होंने बिहार सरकार से अपने पति की रिहाई की मांग की है. वही शिवहर के विधायक आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद ने राज्य सरकार पर महापुरुषों का अपमान करने का आरोप लगाया उन्होंने चुनाव पूर्व किए गए वायदे के तहत राजधानी पटना में महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा स्थापित कराने की मांग की है. साथ ही फ्रेंड्स आनंद ग्रुप के सदस्यों से अधिक से अधिक की संख्या में सिंह गर्जन रैली को सफल बनाने की अपील भी की.
रिपोर्ट : लाला ज़बीन