मोतिहारी : मोतीहारी पुलिस ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वाले, पुलिसकर्मी से झगड़ा करने वाले और पुलिस से तू-तू मैं-मैं करने वाले के खिलाफ नया एक्शन प्लान तैयार किया है। यातायात व्यवस्था में शामिल पुलिस कर्मियों को शोल्डर कैमरा उपलब्ध कराया है। यह सोल्डर कैमरा ट्रैफिक पुलिस के कंधों पर लागए गए हैं। ताकि पुलिस से उलझने वाले की पूरी वीडियोग्राफी के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वाले की पूरी तस्वीर को भी कैद करेगी।
मोतिहारी शहर में भी ट्रैफिक व्यवस्था उथल-पुथल है। जिसके कारण घंटो- घंटे जाम लगने की समस्या उत्पन्न हो जाती है। वहीं ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ने को लेकर लगातार पुलिसकर्मी से आम लोगों, नेताओ और ब्यूरोकेट्स के उलझन होने की खबरें भी आती है। वैसी स्थिति में पुलिस के तमाम अफसर को शोल्डर उपलब्ध कराया है। जो मोतिहारी के विभिन्न चौक-चौराहे पर तैनात होंगे और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी डंडा भी चलाएंगे। ट्रैफिक डीएसपी अभिषेक कुमार ने इसकी जानकारी दी।
यह भी पढ़े : ऑनलाइन ठग गिरोह का पर्दाफाश, 3 अपराधी गिरफ्तार
यह भी देखें :
सोहराब आलम की रिपोर्ट