Dhanbad: निरसा एग्यारकुंड प्रखंड अंतर्गत दक्षिण पंचायत के पास कचहरी भवन में रविवार की शाम प्रेमी युगल पकड़े गए। कचहरी भवन में दोनों के होने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस को भी ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। हालांकि पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है।
Highlights
Dhanbad: कचहरी भवन में पकड़े गए प्रेमी युगल
कचहरी भवन में हंगामा एवं प्रेमी युगल होने की सूचना पर गलफरबाड़ी पुलिस, एग्यारकुंड दक्षिण पंचायत के मुखिया अजय पासवान एवं एग्यारकुंड उत्तर पंचायत के मुखिया काकुली मुखर्जी भी पहुंच गए। परंतु अंचल अमीन के नहीं रहने पर पुलिस को लगभग एक घंटा इन्तजार करना पड़ा। एक घंटे बाद जब कचहरी भवन खोला गया तो ग्रामीण फिर से हंगामा करने लगे। वहीं भारी विरोध के बीच दोनों को पुलिस ने दोनों को पकड़कर जीप में बैठाकर थाना ले जाने लगे। लाते वक्त ग्रामीण इतना आक्रोशित थे कि पुलिस के साथ भी उलझ गए तथा पुलिस जीप पर पथराव भी किया।
Dhanbad: मामले में कार्रवाई की मांग
वहीं मौके पर पहुंचे अंचल के अमीन कमलेश राणा का कहना था कि आरोपी युवक उसका भागना है। वह अपने काम में मदद के लिए साथ में रखा था, लेकिन उसे क्या पता था कि उसकी गैरमौजूदगी में उसका भागना यह खेल रच रहा था। वहीं मौके पर पहुंचे मुखिया अजय पासवान ने भी कहा कि घटना शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से जानकारी मिली कि कई दिनों से प्रेमी युगल को देखा जा रहा है। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।
अनिल पांडेय की रिपोर्ट