दरभंगा : दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र से एक हृदय विदारक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रेम-प्रसंग में फंसी 18 वर्षीय युवती विभा कुमारी को सल्फास जहर खिलाकर हत्या कर दी गई और उसके बाद आनन-फानन में शव को जला दिया गया। इस मामले में पुलिस ने दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कमतौल वार्ड संख्या-7 निवासी फूलो देवी, पति चंदन महतो ने थाना में लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उनकी ननद विभा कुमारी का गांव के ही युवक विदेशी कुमार महतो से प्रेम संबंध था। विभा अशिक्षित थी और इसी क्रम में वह गर्भवती हो गई।
विदेशी ने युवती को गर्भपात कराने के लिए दवा दी लेकिन नहीं हो पाया
आरोप है कि 22 अगस्त 2025 को विदेशी कुमार ने युवती को गर्भपात कराने के लिए दवा दी लेकिन गर्भपात नहीं हो पाया। इसके बाद 23 अगस्त को विदेशी कुमार महतो, उसके भाई श्याम महतो, उसकी मां सुनैना देवी, हेना देवी, सोनी देवी और छोटू कुमार महतो समेत अन्य परिजनों ने एक सोची-समझी साजिश के तहत विभा को सल्फास (10 ग्राम) खाने के लिए मजबूर किया।
पढ़ी-लिखी नहीं होने के कारण विभा जहर और दवा में अंतर नहीं समझ पाई – फूलो देवी
फूलो देवी का कहना है कि पढ़ी-लिखी नहीं होने के कारण विभा जहर और दवा में अंतर नहीं समझ पाई। दबाव में आकर उसने सल्फास खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर आरोपियों ने उसे इलाज के लिए टेकटार किसी डॉक्टर के पास ले गए। वहीं उसकी हालत नाजुक हो गई और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
मृतिका के पिता, मां और भाई चेन्नई में रहते हैं
बताते चलें कि मृतिका के पिता, मां और भाई चेन्नई में रहते हैं। वहीं गांव में मृतिका और भाभी अकेली रहती थी। मृतिका की भाभी फूलो देवी गर्भवती थी। वो मृतका को अकेले गांव में छोड़ दो महीने से अपने नैहर में रह रही थी। जिस कारण मृतिका अकेले रह रही थी। गांव में जिसका फायदा आरोपी पक्ष ने उठाया और गर्भवती होने पर सल्फास खिलाकर मार देने का आरोप है।
यह भी पढ़े : MSME PCI के दरभंगा अध्यक्ष बने सफदर इमाम, ग्रहण किया पदभार…
वरुण ठाकुर की रिपोर्ट
Highlights