मदन मोहन शर्मा का बयान सीबीआई की विशेष कोर्ट में दर्ज

मदन मोहन शर्मा का बयान सीबीआई की विशेष कोर्ट में दर्ज

रांची:  हॉर्स ट्रेडिंग मामले में मदन मोहन शर्मा का बयान सीबीआई की विशेष कोर्ट में दर्ज हुआ.इस मामले में अगली सुनवाई पांच जुलाई को होगी.

तत्कालीन विधायक योगेंद्र साव के अलावा उमाशंकर अकेला और राजेश रंजन मामले में ट्रायल फेस कर रहे हैं.

साइमन मरांडी और सावना लकड़ा का निधन हो गया है. वोट बदले नोट की मांग करने का इनपर आरोप है.दरअसल, एक निजी न्यूज चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो न्यूज के माध्यम से दिखाया था.

जिसमें भाजपा, कांग्रेस और झामुमो के विधायक द्वारा राज्यसभा चुनाव में वोट के बदले 50 लाख से 1 करोड़ रुपए की मांग करते हुए दिखाया गया था.

जिसको लेकर निगरानी थाना (अब विजिलेंस ब्यूरो) में मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने साल 2013 में जांच करते हुए चार्जशीट दाखिल किया था.

Share with family and friends: