भोजपुर: भोजपुर में एक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि पटना के कुम्हरार के रहने वाला एक परिवार प्रयागराज महाकुंभ (Maha Kumbha) में स्नान कर स्कार्पियो से वापस लौट रहा था तभी भोजपुर में स्कार्पियो की टक्कर एक ट्रक से हो गई। टक्कर में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई।
Highlights
BSEB Super 50 के छात्रों ने JEE-Mains में लहराया परचम, 66 छात्रों ने…
Maha Kumbha स्नान कर लौट रहा था परिवार
घटना भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र की है जहां महाकुंभ स्नान कर लौट रहे लोगों से भरी एक स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मृतकों की पहचान पटना के रहने वाले संजय कुमार, लाल बाबु सिंह, करुणा देवी, प्रियम कुमारी, आशा किरण, जूही रानी के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि सभी लोग प्रयागराज से महाकुंभ (Maha Kumbha) स्नान कर लौट रहे थे तभी भोजपुर में उनकी स्कार्पियो एक ट्रक से टकरा गई जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले आई।
यह भी पढ़ें- WJAI क्रिकेट टीम ने किया सम्मान समारोह, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा ‘तनावमुक्त और फिट रहने के लिए सर्वोत्तम’
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
भोजपुर से नेहा की रिपोर्ट