बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के आवाहन पर 19 सूत्री मांगों को लेकर महाधरना

गया : बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के आवाहन पर आज बिहार के सभी जिलों में ग्राम पंचायत के अधिकारों में कटौती के विरोध व्यापारी हड़ताल एवं कार्य के बहिष्कार के दौरान 19 सूत्री मांगों को लेकर महाधरना आयोजित की गई है। महाधरना के माध्यम से मुखिया जनप्रतिनिधियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है एवं आक्रोश जाहिर करते हुए कहा है कि अगर सरकार उनकी मांगों को अनदेखा करती है तो आने वाले समय में विधानसभा का घेराव कर सरकार को मुंहतोड़ जवाब देंगे।

इस धारणा के माध्यम से उन्होंने सरकार से अपनी मांगों को लेकर आज जनता हमसे है लेकिन सरकार हमारे विरोध है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि अभी तक पूरे बिहार में 30 से 32 मुखिया जनप्रतिनिधि की हत्या हो गई है हम लोग सरकार से अपील करते हैं कि हमें सबसे पहले सुरक्षा मुहैया कराया जाए। टाइड एवं अनटाइड खत्म किया जाए।

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: