महावीरी जुलूस झड़प : गोपागलंज में भारी पुलिस बल की तैनाती

गोपालगंज : महावीरी जुलूस झड़प – गोपालगंज में महावीरी जुलूस के दौरान जहा दो पक्षों में झड़प हो गई। वहीं दोनों

पक्षों के द्वारा जमकर पत्थरबाजी भी किया गया। इस पत्थरबाजी में दोनों पक्ष के करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।

सभी घायलों का इलाज हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। घटना कल रविवार को देर रात हथुआ थाना के

चिकटोली मस्जिद के पास की है।

घटना के बाद मौके पर गोपालगंज और हथुआ अनुमंडल के एसडीएम और एसडीपीओ समेत कई थानों की पुलिस बल

को तैनात किया गया हैं। जानकारी के मुताबिक, रविवार को देर शाम हथुआ में महावीरी अखाड़ा समिति की ओर से

जुलूस निकाला गया था। इस जुलूस में डियूटी के दौरान एसडीपीओ अनुराग कुमार अपना प्रोटोकॉल भूलकर जुलूस में जय

श्रीराम और जय बजरंगबली का नारा लगाते हुए जुलूस के साथ साथ आगे आगे चल रहे थे। यह महावीरी झंडा का जुलूस

जैसे ही हथुआ के चिकटोली मस्जिद के पास पहुंचा वैसे ही कुछ उपद्रवी ने जुलूस पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया।

इस पत्थरबाजी में कई पुलिस कर्मी और कई लोगों को चोट आई है।

सभी घायलों का अलग अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है।

महावीरी जुलूस झड़प

वहीं कुछ लोगों के द्वारा इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

इस घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। गोपालगंज के

एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार, हथुआ एसडीएम राकेश कुमार और हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार

सहित कई थानों की पुलिस कैम्प कर रही है। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

वहीं इस मामले में गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि हथुआ

एसडीपीओ अनुराग कुमार के द्वारा पुलिस वर्दी में धार्मिक नारा लगाना अनुचित है।

पूरे मामले का जांच कराकर वरीय पदादिकारी को सूचित किया जाएगा। बहरहाल,

हथुआ एडीपीओ अनुराग कुमार का प्रोटोकॉल तोड़ना यह पहली गलती नहीं है।

इसके पहले भी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जब गोपालगंज आए थे।

उस दौरान एसडीपीओ उनको छाता लगाए हुए नजर आए थे ।जिससे जमकर सियासत हुई थी।

सुशील श्रीवास्तव की रिपोर्ट

गोपालगंज में टेरर फंडिंग का सनसनीखेज खुलासा, NIA ने संदिग्ध आतंकी को दबोचा

Share with family and friends: