Thursday, August 28, 2025

Related Posts

Saraikela में बड़ा हादसा टला, चांडिल फाटक के पास ट्रेन हुई बेपटरी…

Saraikela : सरायकेला-खरसावां के अंतर्गत इंचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चांडिल बाजार स्थित रेलवे फाटक के नजदीक रेलवे पटरी की लचर व्यवस्था से एक मालगाड़ी ट्रेन बेपटरी हो गई। चांडिल एक नंबर रेलवे फाटक चक्रधरपुर (सीकेपी) डिवीजन के पास आज चांडिल रेलवे स्टेशन की ओर जा रही एक माल वाहक ट्रेन का पीछे लगी इंजन पटरी से उतर गई। दुर्घटना के बाद रेलवे फाटक के क्रॉसिंग के पास पटरी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

ये भी पढ़ें- Giridih : बाल-बाल बची कल्पना सोरेन, कार्यक्रम से पहले हो गया बड़ा हादसा… 

Saraikela : घटना के बाद यातायात प्रभावित 

इसकी वजह से उस रूट पर यातायात प्रभावित हो गया है। हालांकि इस दुर्घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है। इस मालगाड़ी में लोहा प्लेट का रोल लोडेड है। खबर लिखे जाने तक चक्रधरपुर रेल डिवीजन से बचाव कार्य की टीम नहीं पहुंची थी। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।

ये भी पढ़ें- Breaking : पूर्व मंत्री राजा पीटर ने थामा जदयू का दामन, तमाड़ से लड़ सकते हैं चुनाव ! 

घटना को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिनों पहले ही इस स्थान पर रेलवे अधिकारियों द्वारा मरम्मत का कार्य किया गया था। जिसके बाद आज यह घटना घटी है। अब क्या दिक्कत हुई यह तो जांच के बाद ही सामने आएगी। इधर उक्त घटना के संबंध में कोई रेलवे पदाधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। इस तरह की घटना से बड़ा हादसा होने से बच गया।

Saraikela : भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट—

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe