Advertisment
Saturday, October 4, 2025

Latest News

Related Posts

दरभंगा स्टेशन पर बड़ा हादसा, लिफ्ट बंद होने से फंसे बच्चे हुए बेहोश, डायल-112 व रेलवे सुरक्षा बल ने बचाई जान

दरभंगा स्टेशन पर बड़ा हादसा, लिफ्ट बंद होने से फंसे बच्चे हुए बेहोश, डायल-112 व रेलवे सुरक्षा बल ने बचाई जान

दरभंगा : दरभंगा स्टेशन पर बड़ा हादसा – रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट में फंसे नौ बच्चों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस घटना में तीन बच्चे बेहोश हो गए थे। बच्चों को बचाने के लिए 112 पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई की और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के साथ मिलकर बचाव अभियान चलाया।

Goal 7 Bihar News Jharkhand News and Breaking Updates

सीतामढ़ी जिले से 9 बच्चे दरभंगा दुर्गा पूजा मेला घूमने के लिए आए थे

जानकारी के अनुसार, सीतामढ़ी जिले से नौ बच्चे दरभंगा दुर्गा पूजा मेला घूमने के लिए आए थे। जिनकी उम्र नौ वर्ष से 16 वर्ष के बीच बताई जा रही है। दरभंगा रेलवे स्टेशन करीब तीन बजे पहुंचे और प्लेटफॉर्म पर सीढ़ी से नीचे उतरने के बजाय लिफ्ट से नीचे उतर रहे थे। नीचे उतरने के दौरान बीच में ही लिफ्ट फंस गया कुछ देर फंसे रहने के बाद जब किसी का ध्यान उधर नहीं गया तो लिफ्ट में फंसे लोगों ने पहले तो लिफ्ट में दिए गए सहायता नंबर पर कॉल किया लेकिन कोई फोन नहीं उठाया।

बच्चों ने लिफ्ट में फंसने के बाद तुरंत 112 हेल्पलाइन पर फोन करके मदद मांगी

बच्चों ने लिफ्ट में फंसने के बाद तुरंत 112 हेल्पलाइन पर फोन करके मदद मांगी। पुलिस और आरपीएफ की टीमों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर लिफ्ट का दरवाजा खोला और बच्चों को बाहर निकाला। बचाव के बाद बेहोश हुए तीन बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी स्थिति अब स्थिर है।

दरभंगा स्टेशन पर बड़ा हादसा :लिफ्ट के रखरखाव पर उठा सवाल

इस घटना ने एक बार फिर स्टेशन पर लिफ्ट के रखरखाव और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए उचित व्यवस्था की आवश्यकता को उजागर किया है।

डायल 112 और रेलवे सुरक्षा बल ने तत्काल उठाया कदम

सहायक उप निरीक्षक अमित कुमार ने बताया की जैसे ही जानकारी मिली हमलोग तुरंत कारवाई करते हुई बच्चों को लिफ्ट से निकाला सभी स्वस्थ है सभी को सुरक्षित अपने घर जीरआरपीएफ के द्वारा भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े : रेलवे में इतने पदों पर निकली बंपर बहाली, 31 अक्टूबर से शुरू होगा आवेदन

वरुण ठाकुर की रिपोर्ट

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe