मुंगेर : मुंगेर पुलिस के द्वारा शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार चल रहे कार्रवाई में पुलिस को भारी सफलता मिली। 22 पेटी 624 पीस विदेशी शराब के साथ एक मल ढोवा वाहन को कसीमबाजार पुलिस ने जब्त किया जबकि तस्कर फरार हो गया।
मुंगेर जिला अंतर्गत कसीमबाजार पुलिस को गुप्त सूचना मिली की वेस्ट बंगाल नंबर की एक मल ढोवा वाहन भारी मात्रा में शराब ले संदलपुर गुमटी नंबर-5 के पास के तरफ से घुसने वाली है। जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार की रात इस सूचना के आधार पर सर्च अभियान चलाया। संदल पुर गुमटी नंबर-5 के पास झाड़ियों के आड़ में एक मल धोवा वाहन को खड़ा किया गया था और जिसका नंबर भी वेस्ट बंगाल का था।
हालांकि की गाड़ी खड़ी कर ड्राइवर कहीं भाग गया था। जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में से 22 पेटी विदेशी शराब 624 पीस (196 लीटर) को बरामद किया। जिसके बाद पुलिस के द्वारा वाहन को थाना ला उसके मालिक को तलाश में जुट गई है।
अम्रितेश सिन्हा की रिपोर्ट