Ranchi: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने परीक्षा संचालन नियमावली में अहम संशोधन किया है। इस बदलाव के तहत अब मैट्रिक/10वीं स्तर एवं इंटरमीडिएट स्तर की भर्तियों की परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित की जाएंगी। आयोग का यह निर्णय परीक्षा प्रक्रिया को अधिक व्यावहारिक, पारदर्शी और प्रभावी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
क्या है नया नियम?
संशोधित नियमावली के अनुसार मैट्रिक और इंटर स्तरीय परीक्षाओं में पहले प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) आयोजित की जाएगी। मुख्य परीक्षा (Main Exam) का आयोजन तभी किया जाएगा, जब प्रारंभिक परीक्षा में 50 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। यदि अभ्यर्थियों की संख्या 50 हजार से कम रहती है, तो केवल एक चरण में ही परीक्षा आयोजित की जा सकती है।
क्यों किया गया यह बदलाव?
JSSC का मानना है कि बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के आवेदन करने पर दो चरणों की परीक्षा व्यवस्था से—
- परीक्षा संचालन में आसानी होगी,
- संसाधनों का बेहतर उपयोग हो सकेगा,
- मूल्यांकन प्रक्रिया अधिक सुचारू बनेगी,
- और योग्य उम्मीदवारों का चयन अधिक निष्पक्ष तरीके से किया जा सकेगा।
- साथ ही, इससे परीक्षा परिणाम समय पर जारी करने में भी मदद मिलेगी।
अभ्यर्थियों पर क्या होगा असर?
इस संशोधन से मैट्रिक और इंटर स्तरीय भर्ती की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों की रणनीति में बदलाव आएगा। अब उम्मीदवारों को पहले प्रारंभिक परीक्षा पर फोकस करना होगा और उसमें सफलता के बाद ही मुख्य परीक्षा की तैयारी करनी होगी। आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे JSSC की आधिकारिक अधिसूचनाओं और परीक्षा पैटर्न को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी करें, ताकि नए नियमों के अनुरूप सफलता हासिल की जा सके।
Highlights

