भागलपुर : बड़ी वारदात- जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक टोटो चालक युवक की
बेरहमी से गला रेत कर हत्या कर दी. मामला भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र के धनकर की है.
धनकर में देर रात एक टोटो चालक की हत्या कर शव को बगीचे फेंक दिया.
मृतक के शरीर पर कई जगह जख्म के भी निशान मिले हैं. मृतक की पहचान ततारपुर थाना क्षेत्र के
गोलाघाट निवासी कृष्ण मोहन सिंह के बेटे देव कुमार सिंह के रूप में हुई है.
बड़ी वारदात: अपराधियों ने रात में दिया घटना को अंजाम
हत्या का कारण अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है. मृतक देव कुमार सिंह के भाई सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मेरे भैया टोटो चलाते थे. अभी हाल ही में उन्होंने नया टोटो लिया था. उनके पास एक नया मोबाइल भी था. वहीं वारदात के बाद टोटो और मोबाइल नहीं मिला. जबकि मेरे भैया से मेरे परिवार वालों की बात 11 बजे रात में भी मोबाइल से हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
मृतक के भाई सुनील कुमार सिंह ने आशंका जताई है कि मेरे भाई के साथ अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहा होगा और इसी बीच दोनों में तू-तू मैं-मैं हुई होगी. इस कारण से इसकी हत्या कर दी गई. फॉरेंसिक टीम एवं भागलपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शिनाख्त में जुटी हुई है.
बड़ी वारदात: भागलपुर में नहीं थम रही अपराध की घटनाएं
बता दें कि भागलपुर में अपराध की घटनाएं नहीं थम रही है. लगातार अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. सरेआम गोलीबारी, गला रेतकर हत्या, अपहरण जैसे मामले रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हर दो से तीन दिन बाद एक हत्या भागलपुर में आम बात हो गई है. परंतु अपराधियों पर प्रशासन नकेल नहीं कस पा रही है. हाल ही में सिल्क व्यवसायी मोहम्मद अफजाल, जमीन कारोबारी अमरेंद्र सिंह, फेरी करने वाले कपड़ा व्यवसायी मोहम्मद शनी की हत्या जैसे कई मामले लगातार सुर्खियों में है. यह सारी हत्याएं मात्र 10 दिनों के अंदर घटित हुई है. लेकिन प्रशासन इन मामलों का अभी तक शिनाख्त नहीं कर पाई है.
रिपोर्ट: अंजनी कुमार कश्यप
Highlights