बड़ी पहाड़ी पर मकर संक्रांति मेला, लाखों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

बड़ी पहाड़ी पर मकर संक्रांति मेला, लाखों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

नालंदा : बिहारशरीफ मुख्यालय स्थित बड़ी पहाड़ी पर मकर संक्रांति के अवसर पर हर साल की तरह इस बार भी मेले का आयोजन हुआ। लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे और मेले का आनंद लिया। यह बिहारशरीफ का एकमात्र बड़ी पहाड़ी क्षेत्र है, जहां मकर संक्रांति पर पारंपरिक मेले का आयोजन होता है। लोग दही-चूड़ा, तिलकुट और अन्य पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद लेते हैं। बच्चों के लिए खिलौने और खेल सामग्री के स्टॉल लगाए गए, वहीं श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूजा-अर्चना कर अपने परिवार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।

हाल के दिनों में बड़ी पहाड़ी पर भूत-भूत की अफवाहों से जुड़े वीडियो वायरल हुए थे। इस पर जब मीडिया ने स्थानीय पंडित से सवाल किया, तो उन्होंने कहा, यह पूरी तरह अफवाह है। यहां कोई भी ऐसा मामला नहीं हुआ है। लड़कों का जमावड़ा रहता है और उनमें से किसी ने झूठी अफवाह उड़ाई होगी। मैं यहां 24 घंटे ड्यूटी पर रहता हूं, और ऐसी कोई असामान्य घटना नहीं हुई है।

यह भी देखें :

मकर संक्रांति के इस शुभ अवसर पर डॉ. अमरदीप ने दही-चूड़ा और तिलवा भोज का आयोजन किया, जिसमें शहर के कई नेता, समाजसेवी, और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। डॉ. अमरदीप ने कहा, संक्रांति पर इस तरह का आयोजन आपसी भाईचारे और सौहार्द को बढ़ावा देता है। बड़ी पहाड़ी पर मकर संक्रांति का मेला न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है, बल्कि यह समाज में भाईचारे और सद्भाव को मजबूत करने का एक सशक्त माध्यम भी है।

यह भी पढ़े : Lalu के भोज में जाना चाहते हैं दिलीप जायसवाल, सीएम नीतीश को लेकर कहा…

राकेश कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: