छोटी-छोटी नदियों को जोड़ने की बनाएं योजना : सीएम नीतीश

जल संसाधन विभाग की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सीएम नीतीश कुमार ने की समीक्षा

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल संसाधन विभाग की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा की.

उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

बैठक में जल संसाधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने जल संसाधन विभाग के कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की कार्य प्रगति की जानकारी दी.

उन्होंने सिकरहना नदी के दायें किनारे तटबंध निर्माण का कार्य, बख्तियारपुर में गंगा की धार का पुनर्स्थापन कार्य,

टाल विकास योजना, कोसी-मेची लिंक योजना, उत्तर कोयल जलाशय परियोजना, उत्तर बिहार की बाढ़

एवं जल जमाव की समस्या, दक्षिण बिहार की सिंचाई एवं बाढ़ की समस्या, गंगा जल उद्वह योजना,

हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने की योजना की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी.

22Scope News

इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत गंगा जल उद्वह योजना

की शुरुआत की गई है. जिसके तहत राजगीर, गया, बोधगया एवं नवादा में सभी लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध

कराने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है. इस योजना को निर्धारित समय में पूर्ण करें.

जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग तथा नगर विकास एवं आवास विभाग

आपस में समन्वय बनाकर तेजी से इस योजना को पूर्ण करें.

सात निश्चय के अंतर्गत हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए योजनाबद्ध ढंग से करें कार्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि सात निश्चय-2 के अंतर्गत हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य करें.

उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी नदियों को जोड़ने की योजना बनाएं.

इसको लेकर व्यवहारिक आकलन कराएं.

छोटी नदियों के आपस में जुड़ने से जल संरक्षित रहेगा और इससे लोगों को सिंचाई कार्य में भी सुविधा होगी.

नदियों में गाद की समस्या के समाधान हेतु गाद प्रबंधन के लिए काम करें.

उन्होंने कहा कि सभी परियोजनाओं को ससमय पूरा करें.

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त

परामर्शी मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार एवं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह

उपस्थित रहे. जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, सामान्य प्रशासन एवं

वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ, जल संसाधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल

सहित जल संसाधन विभाग के अन्य वरीय पदाधिकारी एवं अभियंता जुड़े हुए थे.

रिपोर्ट : शक्ति

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 5 =