मोतिहारी : बीए पार्ट-3 के परीक्षा के दौरान खुशी में परीक्षा हॉल में ही वीडियो और रिल्स बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करना छात्रा को महंगा पड़ गया है। मोतिहारी के सबसे पुराने मुंशी सिंह कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष के परीक्षा के दौरान परीक्षा खत्म होने की खुशी में छात्र शालू कुमारी ने वीडियो और रिल्स बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया था। वायरल वीडियो की पहचान के आधार पर मुंशी सिंह महाविद्यालय की छात्रा शालू कुमारी के रूप में हुई है। मुंशी सिंह कॉलेज प्रशासन ने शालू कुमारी को निष्कासित कर दिया है।
साथ ही परीक्षा हॉल में तैनात शिक्षक को अगले कई वर्षों के लिए परीक्षा कार्य से बाहर रखा गया है। वहीं कई अनुशासनात्मक कार्रवाई भी करने का आदेश दिया गया है। मुंशी सिंह कॉलेज के प्राचार्य मृगेंद्र कुमार ने खुद इसको लेकर खेद जताते हुए कहा कि मुंशी सिंह महाविद्यालय का बड़ा नाम है। शालू कुमारी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जिससे कॉलेज की काफी किरकिरी हुई है। वैसी स्थिति में कॉलेज प्रशासन ने कार्रवाई की है।
यह भी पढ़े : IB और केंद्रीय एजेंसी के इंटेलिजेंस पर जाली नोट के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
यह भी देखें :
सोहराब आलम की रिपोर्ट