पटना : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बिहार में नई सरकार बनने के बाद सियासत गरम है। आगामी 12 फरवरी को बहुमत साबित करने के लिए फ्लोर टेस्ट होना है। इस बीच माले के विधायक महबूब आलम बिहार के पूर्व सीएम व हम प्रमुख जीतनराम मांझी से मिलने उनके आवास गए थे। इसको लेकर सियासत गरम हो गई है। कही जीतनराम मांझी फ्लोर टेस्ट के दिन महागबंधन में न शामिल हो जाएं। अभी तो मांझी एनडीए के पार्ट हैं। उनके पुत्र संतोष सुमन मांझी बिहार सरकार में मंत्री हैं।
एसके राजीव की रिपोर्ट